परवेज अख्तर/सिवान :-जिले के दरौंदा प्रखंड के पकवलिया से सवान विग्रह होते हुए महाराजगंज को जाने वाली पीसीसी में घटिया सामग्री के खिलाफ ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पीसीसी निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना था कि निर्माण में घटिया सीमेंट, मिट्टी युक्त बालू व बिना गुणवत्ता वाली गिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
विदित हो कि प्रखंड के पकवलिया मां जानकी मंदिर से 100 मीटर आगे सवान जलखोरी बाबा के मंदिर तक पीसीसी सड़क निर्माण के लिए टेंडर पास हुआ था, इसके बाद सड़क निर्माण का कार्य भी शुरू हो गया है। हालांकि निर्माण में लगने वाले उत्तम क्वालिटी के रॉ-मटेरियल न होने के कारण लोगों ने इसका विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीण गुड्डू सिंह, बिट्टू कुमार, चंदन सिंह, अनुराग शुक्ला इत्यादि कहा कि सड़क निर्माण कार्य में मानकों के अनुसार कार्य नहीं हो पा रहा है।
प्रदर्शन करने वालों में हिदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री अजय कुमार सिंह, अनुराग शुक्ला, अशोक यादव, सचिन कुमार, मोनू कुमार, संजय कुमार, तारकेश्वर, दिलीप शर्मा, रौनक सिंह, राजू कुमार, बबलू, संदीप शैलेंद्र कुमार, रवि कुमार, विशाल कुमार, दिनेश कुमार, नकुल शर्मा, अनिल शर्मा आदि शामिल थे।