परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के बसौली दक्षिण टोला निवासी अजीम उल्लाह अंसारी के घर पर बीते बुधवार की मध्यरात्रि डकैत हरवे हथियार लिए घर के पीछे से प्रवेश कर गये. इसके बाद दरवाजा तोड़फोड़ करते हुए लूटपाट करने लगे. तोड़फोड़ की आवाज सुन अजमुलाह अंसारी की पत्नी अपने कमरे से बाहर निकली तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी. महिला को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इधर शुक्रवार को ग्रामीणों डकैतों की गिरफ्तारी को ले जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बसौली उजेना मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस पस्त अपराधी मस्त वाली कहावत लकडी नबीगंज में साबित हो रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन की लापरवाही के विरुद्ध ठोस कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक हम लोगों का आंदोलन जारी रहेगा. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समझाने पर लोग शांत हुए. नारेबाजी करने वाले लोगों में मुख्य रूप से मोहम्मद मुस्तफा, हाजी नूर हसन, मुराद अली, दिलशाद अंसारी, नौसाद अंसारी, हैदर अली, अफताब हुसैन, शाहनवाज अहमद, जितेंद्र राय, शंभू राय, सुकांति देवी, कुरेशा खातून, नजमा खातून, आसमा खातून, रब्बा बेगम, असगरी खातून, जाहिद अली, अमीर अली, अहद हुसैन, अफताब समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे.
डकैती के दौरान महिला को गोली मारने को ले नाराज ग्रामीणों ने किया विरोध-प्रदर्शन
विज्ञापन