परवेज अख्तर/सीवान:
जिले के आंदर प्रखंड के असांव कांधपाकड मुख्यमार्ग नोनियाटोला से उटरवार मुख्यमार्ग तथा कांधपाकड से तियर मुख्यमार्ग को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण अगले तीन-चार दिन से चल रहा है. सड़क कार्य सही से नहीं होने को लेकर गांव के लोगों द्वारा सड़क पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन किया. लोगों ने सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता में लापरवाही का आरोप लगाया. लोगों ने विभागीय कार्यपालक अभियंता द्वारा कार्य स्थल पर पहुंच कर गुणवत्ता की जांच करने की मांग की.
ग्रामीणों ने बताया कि दो से तीन दिन से चल रहे सड़क कार्य में घटिया सामग्री प्रयोग करने से सड़क पर बिछाए गए गीट्टी और अलकतरा महज 2 दिनों के अंदर सड़क से उखड़ना शुरू हो गया. वही कार्य आगे चल रहा है, और पीछे से सड़क पर बिछाए गिट्टी और अलकतरा उखड़ता ही जा रहा. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. मौके पर जिला परिषद शीतल पासवान, मुखिया दीनानाथ राम, लक्ष्मण साई, नंद कुमार तिवारी, मनोज सिंह, आशुतोष सिंह, प्रमोद सिंह, मदन सिंह, शंभू सिंह, बलिस्टर शर्मा, समीर अंसारी ललन कुंवर, विजयमल गुप्ता, चिराग अंसारी, बीरबल साह आदि गांव के लोग शामिल रहे.