परवेज अख्तर/गोपालगंज : जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसड़ गांव में नहर के उत्तर की पटरी पर हुए अतिक्रमण के विरुद्ध आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा शनिवार के दिन प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया गया। मामले में जमसड बाजार निवासी रोषमत मियां, भोला राम, अलाउद्दीन मियां, राघव सिंह, साहब हुसैन मियां, सलीम मियां, समीम मियां, नूरआलम मियां, नौशाद आलम, सद्दाम हुसैन सहित काफी संख्या में ग्रामीणों का कहना था कि जमसड़ हाई स्कूल और जमसड़ से भुवला गांव जाने वाले पथ के बीच में गुजर रहे गंडक नहर के उत्तर की पटरी पर गांव के दबंगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है।
जिससे स्थानीय लोगों को गांव के दक्षिण की तरफ घर से जाने में रास्ता अवरूद्ध हो गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जब ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण का विरोध किया जाता है तो दबंगों द्वारा ग्रामीणों के साथ गाली गलौज और मारपीट किया जाता है। मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद मांझी और बीडीसी प्रतिनिधि श्रीकिशन सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में पहुंचे ग्रामीणों द्वारा सीओ रवीश कुमार को लिखित आवेदन देकर मामले में जांच कर अतिक्रमण हटवाने की मांग की गई।