परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के गुठनी पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 5 में नाले का पानी सड़क पर फैलने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना था कि पिछले छह महीने से सड़क पर नाले का गंदा पानी जमा है। साथ ही बारिश के पानी का निकलने का कोई रास्ता नहीं है, इससे सड़क पर जल जमाव हो गया है। स्थानीय वार्ड सदस्य और मुखिया समेत बीडीओ को भी कई बार मौखिक व लिखित आवेदन दिया गया, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि या अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया के घर से मात्र 100 मीटर दूर आत्मा तिवारी के घर के पास से गोपाल बाल विद्या मंदिर तक सड़क पर नाले का पानी हमेशा जमा रहता है।
ग्रामीणों ने कहा कि यदि इस समस्या का जल्द ही समाधान नहीं निकला तो जल्द ही प्रखंड कार्यालय का घेराव किया जाएयगा। मौके पर भगवान मिश्र, राम जतन गोड़, भीखम, इब्राहिम मियां, हरेंद्र शर्मा, पंकज त्रिपाठी, गुंजेश गोड़, धर्मदेव प्रसाद, नंदलाल, नंदकिशोर यादव, कुसमावाती देवी, नेंबु लाल तुरहा, सरिता देवी, प्रतिमा देवी, विमला देवी, त्रिभवन सिंह, योगेंद्र मिश्र समेत दर्जनों लोग शामिल थे। वहीं स्थानीय मुखिया वंदना सोनी के प्रतिनिधि मुकुल वर्मा ने बताया कि वार्ड नंबर 5 के वार्ड सदस्य के जिम्मे वह कार्य है, उन्हीं को कराना है। वहीं बीडीओ धीरज कुमार दुबे ने बताया कि अभी किसी भी मद में रुपया नहीं है, जिससे काम कराया जा सके।