परवेज अख्तर/सिवान :- शहर के वार्ड नंबर 34 पकड़ी बंगाली में जलजमाव से परेशान वार्डवासियों ने गुरुवार को बड़हरिया-सिवान मुख्य पथ को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले आक्रोशित लोगों ने पकड़ी मोड़ पर आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया। इस कारण सड़क के दोनों तरफ आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई। गाड़ियों की लंबी कतारें दोनों तरफ लग गईं। सड़क जाम की जानकारी मिलते ही मौके पर महादेवा ओपी प्रभारी व नगर परिषद के अधिकारी दल बल के साथ मौके पहुंचकर लोगों को जलजमाव से निजात का आश्वासन देकर समझा बुझा कर शांत करा जाम को हटवाया। इसके पूर्व आक्रोशित लोगों का कहना था कि यह क्षेत्र झील में तब्दील हो गया है सड़कों पर लगभग चार फिट पानी जमा है। क्षेत्र के लोग पलायन कर चुके हैं और जो भी लोग अभी घर में हैं वे सभी कैदी बन कर घर में दुबके हैं। घर से बाहर निकलना असंभव है। बताया कि दैनीक जरूरत की सामानों लिए जान जोखिम में डालकर किसी तरह लोग आना जाना कर रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई बंद हो है। एक सप्ताह से ज्यादा का समय हो गया है पानी एक इंच भी कम नहीं हुआ है जल स्तर में कोई कमी नहीं हुई। पानी सड़ गया है और अब बदबू आना शुरू हो चुका है। बताया कि पानी निकासी के लिए एक नाला था जो फतेहपुर डॉ. आरती पांडेय के बगल से होकर दाहा नदी में मिला जाता है वो नाला जाम है उसपर मिट्टी डाल दिया गया है। इसकी जानकारी नगर परिषद सहित अन्य अधिकारियों को भी दी गई लेकिन समस्या का समाधान अबतक नहीं हो सका है। बताया कि नगर परिषद से पहुंचे अधिकारी ने ये आश्वासन दिया कि शाम तक पानी निकालने का प्रयास किया जाएगा। इसके बाद जाम को खत्म किया गया।
सिवान में जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
विज्ञापन