कार्य में विलंब को ले ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0
public

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के पचरुखी प्रखंड के पिपरा पंचायत के वार्ड चार के ग्रामीणों ने नल जल योजना कार्य में विलंब को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए रविवार को विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रखंड क्षेत्र में नल-जल योजना अधर में लटकी हुई है। करीब साल भर पहले जिन वार्डों में योजना शुरू हुई थी। वहां आज भी नल के जल का सपना साकार नहीं हो सका है। लूट-खसोट भेंट चढ़ती इस योजना की सुध लेने वाला कोई नहीं है। अधिकारी भी चुप बैठे हैं। ग्रामीणों का कहना था कि योजना की सारी राशि का उठाव कर लिया गया। वार्ड क्रियान्यवयन समिति के खाते में मात्र 324 रुपये शेष रह गए हैं, लेकिन काम 50 प्रतिशत भी नहीं हो सका है। जो काम हुआ भी है वह गुणवत्ता विहीन है। ऐसे में नल का जल मिलना संभव ही नहीं है। हंगामा करने वालों में वार्ड चार की सदस्य मीरा देवी, वार्ड विकास समिति के सचिव प्रभात कुमार श्रीवास्तव,ग्रामीण सरफराज अली, सोनू कुमार, अन्नु देवी, मीना देवी समेत दर्जनों लोगों का कहना था कि योजना में जमकर धांधली की गई है। बीडीओ मो. डॉ. इस्माइल अंसारी का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali