ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से धमई नदी के टूटे बांध को बांधा

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले केे भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली धमई नदी में आए बाढ़ के पानी के कटाव से बड़कागांव दक्षिण टोला में तीस फीट से अधिक बांध टूट गया था. नदी के टूटे बांध को स्थानीय लोगों ने आपसी सहयोग से गुरुवार को बांध को बांध दिया. ज्ञात हो कि जुलाई माह में नदी में बाढ़ के अत्यधिक पानी आने से कटाव होने से बांध टूट गया था. जिससे बिठुना, सहसराँव व महमदपुर पंचायत पूरी तरह से प्रभावित हो चुका है. जिसके कारण बड़कागांव पंचायत के हजारों एकड़ जमीन में लगे धान व मक्का का फसल डूबने से बर्बाद हो गए है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जबकि पंचायत के तीन सौ से अधिक घरों में पानी प्रवेश करने से सैकड़ों परिवार बेसिक स्कूल बड़कागांव में शरण लिए हुए है. जबकि आधा दर्जन से अधिक सड़क पर तेज कटाव से टूट चुके है. रवि फसल की खेती को देखते हुए स्थानीय लोगों ने आपसी आर्थिक सहयोग कर दो से अधिक बास, करकट आदि की व्यवस्था कर सैकड़ों लोगों ने लगातार दो दिन मेहनत कर बांध को बांधा गया. नदी के बांध को बांध देने से दो से  तीन दिन में 15 गांव से पानी निकल जाएंगे और लोगों को बाढ़ से हुई परेशानी से निजात मिलेगी.