परवेज़ अख्तर/सीवान:- लगातार एक सप्ताह से हो रही वर्षा से दरौली प्रखंड क्षेत्र के पिहूली गांव के कई घरों मे घूसे पानी को निकलने वाली पुलिया असमाजिक तत्वों द्वारा बंद कर दिए जाने से जल जमाव के पानी निकलने के लिए बंद पुलिया को खोलने के लिए ग्रामीणों द्वारा शनिवार को दरौली रघुनाथपुर मुख्य मार्ग जाम कर दिया गया। जिससे तीन घण्टे तक आवागमन बाधित रहा। जाम के दौरान युवकों ने सड़क पर टायर जला अगजनी भी किया। जाम सुबह साढ़े आठ बजे से लेकर साढ़े ग्यारह बजे तक लगा रहा। ग्रामीणों की मांग थी कि दरौली रघुनाथपुर मेन रोड में बने पुलिया को कुछ असामाजिक तत्वो द्वारा अवरुद्ध कर दिया गया है। जिससे एक सप्ताह से हो रही लगातार वर्षा का पानी निकल नही पा रहा है। वर्षा का पानी जलजमाव के साथ ही लोगो के घरों मे पानी घूस गया है। बंद पुलिया खोला जाए तो घरों में घुसे पानी निकल जाएगा। सड़क जाम की सूचना पर सीओ आनंद गुप्ता व असांव थाना की पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझा बुझाया। लेकिन ग्रामीण अवरुद्ध पुलिया को खोलवाने की मांग पर अड़े रहे। सीओ व मुखिया सोनू पांडेय ने लोगों को समझा बुझा कर जाम को हटवाया। सीओ व पुलिस नद्वारा जेसीबी से अवरुद्ध पुलिया को खोलवाया। जिससे घरों में जमे पानी का निकलना शुरू हो गया। पुलिया अवरुद्ध से घरों में जमा बारिश के पानी से पीड़ित अनिता देवी,रम्भा देवी, मुन्नी देवी, इमृति देवी, लक्ष्मी देवी, वसन्ति देवी ने बताया कि तीन दिनों से दूसरे के घर खाना खाना को व रहने को विवश है। घर में नीचे रखा खाने पीने का सारा सामान नष्ट हो गया है। रामस्नेही शर्मा,पहवारी सिंह, व रामबालक सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने सीओ व मुखिया से नाला निर्माण व अतिक्रमित पुलिया को हमेशा खुले रखने की मांग किया। जिससे बारिश का पानी निकल सके। उधर सीओ ने पुलिया खुलवाने के बाद ग्रामीणों से कहा कि पुलिया के पास हमेशा 50 -60 मिट्टी से भरा बोरा रखना होगा। जिससे नहीं का पानी गांव में नहीं आ सके।
वर्षा के पानी निकास के बंद पुलिया को खोलने को ले ग्रामीणों ने दरौली-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग किया जाम
विज्ञापन