परवेज़ अख्तर/सिवान : अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी खुशबू कुमारी की गांव लौटने की खबर सुनकर ग्रामीणों में खुशी दौड़ गई। ग्रामीण असांव बाजार में खुशी कुमारी के आने का इंतजार कर रहे थे। जब खुशबू रविवार की शाम अपने गृह प्रखंड पहुंची तो काफी संख्या में ग्रामीण गाजे-बाजे के साथ उसे माला पहनाकर स्वागत तथा उपहार देकर सम्मानित किया। खुशबू कुमारी ने सभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले अपनी इस ऊंचाई पर पहुंचने का श्रेय अपने गुरु संजय पाठक एवं अपने माता-पिता को दी। उन्होंने बताया कि वह भारत की ओर से पांच में तीन मैच जीती है। पूरे टूर्नामेंट में भारत का छठा स्थान रहा। इस दौरान उन्होंने शील्ड एवं मेडल समेत कई पुरस्कार हासिल करने की बात कही।इस अवसर पर जिला हैंडबाल संघ के सचिव संजय पाठक, संयुक्त सचिव अरविंद कुमार, सदस्य विजय प्रताप सिंह, विवेक कुमार सिंह, मुखिया रामनाथ साह, ललन यादव, शिक्षक राजदेव प्रसाद, मुक्तिनाथ दुबे, संजय कुमार पटेल, पूर्व पंचायत सचिव कपूर चंद गुप्ता, बैजनाथ यादव, प्रभु पटेल, बाला यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी खुशबू को ग्रामीणों ने किया स्वागत
विज्ञापन