चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन हो सकता है घातक: ज़फर अहमद

0

परवेज अख्तर/सिवान:
ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रदेश प्रवक्ता ज़फर अहमद ने कहा की बिहार चुनाव प्रचार के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम धज्जियाँ उड़ायी जा रही है।राजनीतिक पार्टीयाँ और उम्मीदवारों द्वारा चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया जा रहा है जो कहीं से उचित नहीं और यह घातक भी हो सकता है। ज़फर अहमद ने बताया की हमारी पार्टी फॉरवर्ड ब्लॉक ने अपने उम्मीदवारों को पहले से ही निर्देश जारी कर चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा है और पार्टी ने एक 3 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया है जिसकी ज़िम्मेदारी होगी कि पार्टी के उम्मीदवारों, कार्यकर्ताओं एंव समर्थकों द्वारा किसी प्रकार के चुनावी कार्यक्रम,प्रचार प्रसार,ग्राम सभाओं,नुक्कड़ सभाओं के आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग को सुनिश्चित करवाना और मास्क का प्रयोग कर कार्यक्रमों में आना जो सबके लिए अनिवार्य होगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ज़फर अहमद ने कहा कि अभी तक की स्थिति देख ऐसा मालूम पड़ रहा है कि कोरोना महामारी नाम का कुछ है ही नहीं और कोरोना को चुनाव सम्पन्न होने तक के लिए किसी अन्य प्रदेश में भेजा जा चुका है। हाल के कुछ दिनों से देखा जा रहा है कि लोग सभाओं में ना तो मास्क लगा रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं । मैं तमाम राजनीतिक दलों,चुनाव आयोग, मुख्य चुनाव आयुक्त, बिहार चुनाव आयुक्त से हाथ जोड़कर कर यह विनती करना चाहूंगा कि बिहार के 12 करोड़ अवाम के जीवन से खिलवाड़ नहीं किया जाए और इस मामले में चुनाव आयोग सख़्त से सख़्त क़दम उठाए वरना चुनाव ख़त्म होने के बाद पूरे प्रदेश का भयावह रूप सामने देखने को मिल सकता है ।