अतिक्रमण हटाने गए सीओ की ग्रामीणों ने की पिटाई

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हसनपुरा अंचल के रफीपुर गांव में एक विवादित जमीन से अतिक्रमण हटाने गए अंचलाधिकारी और पुलिस को ग्रामीणों के प्रतिरोध का जबरदस्त सामना करना पड़ा। उग्र ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव में अंचलाधिकारी सुनील कुमार सिंह और हुसैनगंज थाना के एक जमादार सहित कुछ पुलिस वालों को चोट आई है। पथराव के दौरान सीओ और जमादार सहित वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने एक मकान के शौचालय में घुस कर किसी तरह अपनी जान बचाई। इस दौरान शरारती तत्वों ने अंचलाधिकारी की जम कर पिटाई कर दी। ग्रामीणों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रफीपुर निवासी योगेंद्र यादव और संजय यादव के बीच एक सरकारी नाला पर अतिक्रमण को ले कर कई वर्षों से विवाद चल रहा था,जिस पर योगेंद्र यादव ने हसनपुरा अंचलाधिकारी को आवेदन देकर नाला को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की थी। अतिक्रमण हटाने के लिए सीओ हुसैनगंज थाना की पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटाने गए तभी यह घटना घटित हो गई।
इस संबंध में हुसैनगंज थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्षों के तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शिक्षक संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो कि हसनपुरा अंचल के कुछ भ्रष्ट कर्मियों के भू माफिया और जालसाजों के साथ मिलीभगत से इस अंचल के कई गांवों में भूमि विवाद काफी बढ़ गया है। इस सिलसिले में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों द्वारा जिलाधिकारी को आवेदन देकर इस अंचल कार्यालय में पदस्थापित सभी कर्मियों की सामूहिक स्थानांतरण की भी मांग की है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali