- सक्रिय अपराधियों के आगे बौनी साबित होने लगी सिवान पुलिस
- मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान
परवेज़ अख्तर/सिवान:
इन दिनों सीवान पुलिस सक्रिय अपराधियों के आगे बौनी साबित हो रही है। पुलिस की निष्क्रियता से अपराधियों के फन दिन पे दिन उठते जा रहे हैं। अपराधियों के उठे फन को कुचलने में सीवान पुलिस पूर्ण रूप से विफल साबित हो रही है।अपराधी बेखौफ होकर कहीं न कहीं आपराधिक घटना को अंजाम देने में पीछे नहीं हैं। इसके बावजूद सिवान पुलिस कुम्भकर्णीय निद्रा से जागने का नाम नहीं ले रही है। जिले में हो रही लगातार अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि को लेकर फिर से एक बार सीवान वासी सकते में आ गए हैं।
लोगों में भय व दहशत का माहौल कायम है। इसी कड़ी में शुक्रवार को दिनदहाड़े नगर थाना क्षेत्र के बबुनिया मोड़ स्थित UNI एक्सचेंज में हथियारों से लैस शातिर अपराधियों ने ग्राहक तथा एक्सचेंज कर्मियों को बंधक बनाकर 10 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद शातिर अपराधी आसानी से भाग निकले।बाद में इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस कप्तान अभिनव कुमार को मिली तो सूचना पाकर दल – बल के साथ श्री कुमार घटनास्थल पर पहुंचे।जहां बारीकी पूर्वक सभी एक्सचेंज कर्मियों तथा ग्राहकों से पूछताछ की। खबर प्रेषण तक पुलिस एक्सचेंज परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।