परवेज अख्तर/सिवान : जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में सोमवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा आस्था एवं भक्तिभाव से की गई। इसको लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा गया। यह पूजा विद्युत कार्यालय, टेलीफोन कार्यालय, हार्डवेयर दुकानों,कंप्यूटर शिक्षण संस्थानों, बस स्टैंड, दुकान, साइकिल दुकान, फ्लावर मिल, राइस मिल, फोटो स्टेट, प्रेस, रेलवे,आरा मशीनों आदि समेत अन्य यंत्रों की दुकानों में देर शाम तक चलती रही। इस दौरान पूजा स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। इस दौरान तकनीकी संस्थानों में आचार्यों के वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। कथा समाप्त होने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इसके अलावा कई प्रतिष्ठानों में भोज का भी आयोजन किया गया था। प्रतिष्ठानों के अलावा श्रद्धालुओं ने अपने घरों में भी साइकिल, बाइक समेत अन्य तकनीक उपकरणों की पूजा भगवान विश्वकर्मा के रूप में की। पूजा के दौरान जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जहां बच्चों ने शहर के देव होंडा,श्रीनगर स्थित टीवीएस शो रूम, न्यू बिहार टीवीएस, मैरवा रोड स्थित अतुल जेम टैंपो शो रूम, टड़वा स्थित हीरो मोटरसाइकिल शोरूम, प्रतीक हीरो, छपरा रोड स्थित होंडा मोटरसाइकिल शो रूम, सिद्धि आटो मोबाइल, छोटपुर स्थित डॉ. सुपर कार, महाराणा आॅटो मोबाइल, सिवान ट्रैक्टर्स, मल्टीब्रांड कार सर्विस सेंटर, इंडोसॉफ्ट, वाटिका कंप्यूटर सेंटर, बंसल ट्यूटोरियल, भादा गांव स्थित आशा मसाला आदि प्रतिष्ठानों पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। दरौली प्रखंड क्षेत्र के केवटलिया, दरौली स्थित विश्वकर्मा मंदिर में सोमवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से मनाई गई। पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा कृष्णपाली गांव में घुरा गुप्ता, दोन स्थित जेआर कांवेंट सह जान एलियट आइटीआइ संस्थान सहित कई प्रतिष्ठानों पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई। महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाके में धूमधाम के साथ मनाया गया। शहर के मोहन बाजार, नखास चौक, राजेंद्र चौक से लेकर ग्रामीण इलाके में विश्वकर्मा पूजनोत्सव को लेकर माहौल भक्तिमय बना रहा।
बाबा विश्वकर्मा की पूजा अर्चना, धूमधाम से हुई
विज्ञापन