प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में दिखा ग्रामीण प्रतिभाओं का दमखम

0
khel pertiyogita

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय के तत्वावधान में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय बिहार स्कूल स्पोर्ट्स मीट तरंग 2018 प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ सुनील कुमार गोड़ एवं बीईओ शमसी अहमद खां ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया, जबकि खेल गतिविधियों का संचालन संजलपुर सीआरसीसी प्रेम किशोर पांडेय ने किया। बीडीओ ने खेल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के बहुआयामी व्यक्तित्व का विकास तथा ज्ञान में निखार आता है। इससे बच्चें अनुशासित होते हैं। खासकर ग्रामीण प्रतिभाओं का सर्वांगीण विकास संभावित है। प्रतियोगिता में अंडर 14 आयु वर्ग के ग्रामीण प्रतिभाओं ने विभिन्न प्रकार के खेलों में अपना जौहर दिखाया। बता दें कि आठ स्पर्धाओं में 43 मिडिल स्कूलों के 99 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें अव्वल आए 11 बालक एवं 11 बालिकाओं सहित कुल 22 प्रतिभागियों का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। इस मौके पर बीईओ ने प्रतियोगिता में अव्वल बच्चों को मेडल देकर प्रोत्साहित किया। उनके द्वारा चयनित बच्चों को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई गई।pertiyogita प्रतियोगिता में सौ मीटर लंबी दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र विशाल कुमार, छात्रा खुशी कुमारी, 200 मीटर दौड़ में नीतीश कुमार एवं आसमां खातून, 400 मीटर दौड़ में राकेश कुमार, बिंदा कुमारी, लंबी कूद में मकबुल अहमद, प्रीति कुमारी, ऊंची कूद में सुशांत बैठा, काजल कुमारी, शॉट पुट में इम्तेयाज, साधना कुमारी का चयन किया गया। इस अवसर पर लेखापाल विकास कुमार सिंह, दीपक कुमार द्विवेदी, बीआरपी बबीता सिंह, अब्दुल माजिद, संकुल समन्वयक मो. मुस्ताक, जुनेद अली, मनोज कुमार सिंह, राजकिशोर ठाकुर, मनोज शाही, संजय कुमार गिरि, सुनील कुमार साह, राजेश राम, कस्तूरबा बालिका विद्यालय की सीटू कुमारी, खेल प्रशिक्षक हरिकांत कुमार, हरेश सिन्हा, शंभू कुमार, संत कुमार राय, शंभू भूषण निर्णायक एवं महती भूमिका में दिखे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali