परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर कुछ दबंगों द्वारा एक महिला को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। बीच बचाव करने गए पति को भी पीटा गया। जिससे दोनों घायल हो गए। घायल महिला गायत्री देवी व पति शत्रुघ्न कुमार प्रसाद हैं। घायल पति-पत्नी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव के ही बाबू राम चौधरी के घर से गायत्री देवी को किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गाली गलौज के बाद बात धीरे-धीरे बढ़ती गई और बाबूराम चौधरी, अशोक चौधरी, बबलू चौधरी,राजेंद्र चौधरी, ललन चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी एवं शाहिल अंसारी ने एकजुट होकर उक्त महिला के घर जाकर लाठी डंडा से लैस होकर हमला बोल दिया तथा सभी आरोपितों ने घर में घुस कर जमकर तांडव मनाया। इस दौरान आरोपितों ने अबोध बच्चे को भी नहीं बख्शा। दबंगों ने अबोध बच्चों में क्रमश: रीतिक कुमार, अनीता कुमारी एवं मोनिका कुमारी को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान आरोपितों ने घर में बक्सा भी लूट लिया जिसमें 50 हजार रुपये नकद, आभूषण और कीमती कपड़ा भी रखे थे। घटना को अंजाम देने के बाद उपरोक्त सभी आरोपित धमकी देते हुए चले गए कि अगर मुकदमा करोगी तो इसका अंजाम बुरा होगा। पीड़िता गायत्री देवी ने बताया कि इस घटना की सूचना जब मैंने अपने पति शत्रुघ्न कुमार प्रसाद को दी तो सूचना पाकर पहुंचे मेरे पति को भी हमलावरों ने नहीं बख्शा। पुन: सभी आरोपितों ने पुन: मेरे दरवाजे पर आकर हमला बोल दिया जिससे मेरे पति को गंभीर चोटे आई। बता दें कि इस हमला में गायत्री देवी एवं उसके पति शत्रुघ्न प्रसाद तथा बच्चों में क्रमश: गायत्री रीतिक कुमार, अनीता कुमारी एवं मोनिका कुमारी घायल हो गए हैं। इस घटना को लेकर बड़हरिया थाना में घायल गायत्री देवी के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें उक्त लोगों को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। आरोपितों के भय से पीड़ित परिवार ने सदर अस्पताल को बनाया आशियाबड़हरिया थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव में मामूली विवाद को लेकर दबंगों द्वारा घर में घुस दंपती एवं उसके तीन अबोध बच्चों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना के बाद सभी घायल इलाज के लिए सदर अस्पताल में आए जहां चिकित्सकों ने इलाज किया और अस्पताल से छुट्टी कर दी। घटना विगत 12 जुलाई की देर शाम की है।
दबंगों के डर से अस्पताल को बनाया आशियाना
घटना को अंजाम देने वाले दबंगों के डर से घायल परिवार सदर अस्पताल परिसर को अपना आशियाना बना लिया है। पीड़िता गायत्री देवी का कहना है कि दबंगों के डर से हम सभी गांव नहीं जा रहे हैं, क्योंकि दबंगों द्वारा पूरे परिवार को जान से मारने देने की बात कही जा रही है। गायत्री देवी ने कहा कि मेरे पति शत्रुघ्न कुमार प्रसाद घटना की सूचना पाकर सिवान से आए। महादेवा के मालवीय चौक पर मेशन ठेकेदार के पास मजदूरी करते हैं। घटना को अंजाम देने वाले लोग दबंग एवं लठैत हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]