परवेज़ अख्तर/सिवान :
जिले के बसंतपुर, बड़हरिया समेत अन्य प्रखंडों में शुक्रवार को मतदाताओं में शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली गई। रैली के मतदाताओं को तीन नवंबर को अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। जानकारी के अनुसार बसंतपुर हाई स्कूल में छात्र व शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाल लोगों को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। बच्चे हाथों में तख्ती लिए सब्जी मंडी, स्टेट हाइवे 73, शाति मोड़, उपडाकघर, पुरानी बाजार, थाना रोड होते हुए पुन: स्टेट बैंक के पास पहुंचे। इस दौरान सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, हर वोटर को याद दिलाओ मतदान का महत्व समझाओ, जागो जागो हे मतदाता, तुम भारत के भाग्य विधाता।
मौके पर प्रधानाध्यापक विक्रमा प्रसाद, गौरव उपाध्याय, विजय कुमार सिंह, अमजद आलम, मो. क्यामुद्दीन, सुधीर कुमार, कामेंद्र बैठा, धर्मेंद्र कुमार चौधुरी, कौसर आजम आदि शामिल थे। वहीं बड़हरिया के सभी पंचायतों में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में वर्ग नौ व दस के बच्चे शामिल हुए। इस मौके पर बीडीओ शिवशंकर झा, मनोज सिंह, शंभूनाथ यादव, शर्मानंद, संतोष यादव, दिलनवाज अहमद, पंकज शर्मा, अमरेंद्र प्रसाद, गोविद रजक गुफरान, रफी अहमद, श्यामदेव यादव, जितेंद्र कुमार, नेयाज अहमद, संतोष पंडित, जयप्रकाश गुप्ता, उपेंद्र कुमार सिंह, बसंत राम, मुनीर आलम, इम्तियाज अहमद, असद उल्लाह, शकील अहमद आदि शामिल थे।