सारण के गड़खा में मतदाताओं ने नये चेहरों पर किया भरोसा, आधी आबदी सत्ता पर काबिज

0

छपरा: जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं0) सारण डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा बताया गया कि पंचायत आम निर्वाचन-2021 के अंतर्गत गड़खा प्रखंड में हुए तृतीय चरण के मतदान का मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न करा लिया गया है। सभी विजयी पंचायत प्रतिनिधियों के नामों की घोषणा कर दी गयी है। मुखिया पद हेतु गड़खा प्रखंड के मोतीराजपुर पंचायत से रेखा सिंह, साधपुर पंचायत से मनीता देवी, फेरुसा पंचायत से माया देवी, महमदा पंचायत से राजवन्ती देवी, पिरौना पंचायत से लिलावती देवी, सरगट्टी पंचायत से संतोष चौधरी, मुकीनपुर पंचायत से इमाम हुसैन, वाजीदपुर पंचायत से सम्पत राम राही, गड़खा से मुन्नी देवी, मीठेपुर पंचायत से निर्मला देवी, महम्मदपुर पंचायत से पारस नाथ सिंह, हसनपुरा पंचायत से निलु देवी, मीरपुर जुअरा पंचायत से अषोक कुमार राय, कोठिया पंचायत से ममता देवी, रामपुर पंचायत से निर्मला देवी, ईटवां पंचायत से आशीष कुमार, कुदरबाधा पंचायत से मुकेश कुमार सिंह, जलाल बसंत पंचायत से निकहत प्रवीण, श्रीपाल बसंत पंचायत से मनोज कुमार सिंह, मिर्जापुर पंचायत से गुड़िया कुमारी, पचपटिया पंचायत से खुशबू कुमारी, नराव पंचायत से कामाख्या सिंह एवं मौजमपुर पंचायत से धर्मदेव राय को निर्वाचित घोषित किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सरपंच पद हेतु गड़खा प्रखंड के मोतीराजपुर पंचायत से उमरावती देवी, साधपुर पंचायत से भुटु प्रसाद, फेरुसा पंचायत से पिंकी देवी-2, महमदा पंचायत से उमरावती देवी, पिरौना पंचायत से गीता देवी, सरगट्टी पंचायत से गुड्डु कुमार, मुकीमपुर पंचायत से वृजानंद पाठक, वाजीदपुर पंचायत से विष्णु दयाल माँझी, गड़खा पंचायत से ईन्दु देवी, मीठेपुर पंचायत से रामावती देवी, महम्मदपुर पंचायत से भरत प्रसाद यादव, हसनपुर पंचायत से फुल कुमारी देवी, मीरपुर जुअरा पंचायत से शशि भूषण सिंह, कोठिया पंचायत से कलावती देवी, रामपुर पंचायत से आरती देवी, ईटवा पंचायत से मो0 शमशाद, कुदरबाधा पंचायत से रामनाथ राय, जलाल बसंत पंचायत से सरीता देवी, श्रीपाल बसंत पंचायत से कमल देव राय, मिर्जापुर पंचायत से पारस राय, पचपटिया पंचायत से बबिता देवी, नराव पंचायत से ओम कृष्ण सिंह एवं मौजमपुर पंचायत से आदित्या कुमार सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया है।

पंचायत समिति सदस्य के लिए हुए मतगणना में गड़खा प्रखंड के मोतीराजपुर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-1 से उषा देवी, मोतीराजपुर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-2 से तसीरन बीबी, साधपुर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-3 से रीता देवी, फेरुसा पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-4 से गीता देवी, फेरुसा पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-5 से कौषल्या देवी, महमदा पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या- 6 से रेणु देवी, पिरौना पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या संख्या-7 से लोकनाथ साह, पिरौना पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या संख्या-8 से लक्ष्मीना देवी, सरगट्टी पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-9 से आषा देवी, मुकीमपुर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-10 से फूलजहाँ बेगम, वाजीदपुर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-11 से बबीता देवी, गड़खा पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-12 से प्रिती देवी, गड़खा पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-13 से मुकेश कुमार सिंह, मीठेपुर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-14 से बबीता देवी, महम्मदपुर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-15 से सुनैना देवी, महम्मदपुर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-16 से बब्लू कुमार राय, हसनपुरा पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-17 से धर्मेन्द्र राय, हसनपुरा पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-18 से ममता कुमारी, मीरपुर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-19 से नीलू देवी, कोठिया पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-20 से कान्ती देवी, कोठिया पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-21 से अभय कुमार सिंह, रामपुर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-22 से सविता देवी, ईटवा पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-23 से किरण देवी, ईटवा पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-24 से जय प्रकाश प्रसाद, कुदरबाधा पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-25 से सुरेन्द्र माँझी, जलाल बसंत पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-26 से अजीत कुमार, जलाल बसंत पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-27 से जय प्रकाष राम, श्रीपाल बसंत पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-28 से अखिलेश कुमार पटेल, श्रीपाल बसंत पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-29 से दीपक कुमार, मिर्जापुर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-30 से दीपक कुमार पासवान, मिर्जापुर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-31 से राजेश कुमार माँझी, पचपटिया पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-32 से राकेश कुमार, पचपटिया पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-33 से संजीव कुमार, नराव पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-34 से चन्द्रवती देवी एवं मौजमपुर पंचायत निर्वाचन क्षेत्र संख्या-35 से संगीता देवी को निर्वाचित घोषित किया गया है। गड़खा प्रखंड में कुल तीन जिला परिषद् सदस्य के लिए मतदान हुआ था। जिसमें जिला परिषद् प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-37 से आशा कुमारी, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-38 से नितू राय, प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-39 से रामावती देवी को निर्वाचित घोषित किया गया है।