परवेज अख्तर/सीवान :- जिले के बड़हरिया प्रखंड में आज होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर तमाम प्रशासनिक तैयारियां सोमवार शाम तक पूरी कर ली गई। सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। ताकि किसी भी प्रकार से मतदाताओं को मतदान के दौरान परेशानी या किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न ना हो । निष्पक्ष निर्भीक मतदान को लेकर प्रशासन सख्त है । बताते चलें कि प्रखंड में पैक्स के विभिन्न पदों को मिलाकर कुल 242 प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में उपस्थिति और दावेदारी दर्ज कराई है। जिसके बाद लगातार विभिन्न पदों के दावेदार चुनावी दांवपेच और खींचातानी में लगे हुए थे लेकिन मतदान से 1 दिन पूर्व तमाम पैक्स उम्मीदवारों की खींचातानी और दांवपेच की कहानी का समापन हो गया और अब आज तमाम खींचातानी और दांवपेच से दूर मतदाता कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निर्भीक और निष्पक्ष मतदान करते हुए , कर्मठ और ईमानदार प्रत्याशियों का चुनाव करेंगे । आज का दिन चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवारों, प्रत्याशियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि देर शाम तक मतदाताओं द्वारा इनके मोहर लगे भाग्य पत्रों को मत पैटियो में डाल दिया जाएगा । और यही जनता का अंतिम फैसला और निर्णय होगा। जो उम्मीदवारों की हार और जीत का सबूत बन सामने आएगा ।
बड़हरिया में पैक्स के विभिन्न पदों पर मतदान आज, अखाड़े में है 242 उम्मीदवार
विज्ञापन