सीवान में कई कांडों का वांछित कुख्यात रॉबिन सिंह अपने सहयोगी संग गिरफ्तार, हथियार बरामद

0
  • महाराजगंज एसडीपीओ श्री पोलस्त कुमार के नेतृत्व में हुई छापेमारी
  • गिरफ्तार वांछित कुख्यात दारौंदा व भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के हैं निवासी

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
लूट,रंगदारी,अपराध की योजना सहित कई अन्य कांडों में फरार कुख्यात बदमाश को उसके सहयोगी के साथ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के नगमा रेलवे ढाला के समीप से गिरफ्तार कर लिया।इस दौरान पुलिस टीम ने बदमाशों के पास से एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन,10 जिंदा गोली व दो मोबाइल बरामद किया।गिरफ्तार बदमाशों की पहचान दारौंदा थाना क्षेत्र के रामगढ़ा निवासी रॉबिन सिंह व भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सराय पड़ौली निवासी प्रिंस कुमार पांडेय के रूप में हुई है।एसपी श्री शैलेश कुमार ने बताया कि कुख्यात बदमाश रॉबिन सिंह के विरुद्ध गोरेयाकोठी,महाराजगंज व दारौंदा थाना में करीब नौ मामले दर्ज हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

एसपी श्री सिन्हा ने बताया कि महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री पोलस्त कुमार के नेतृत्व में विशेष कार्य बल के पदाधिकारियों की टीम गठित कर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। इस दौरान दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार रॉबिन सिंह ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में दारौंदा,महाराजगंज व गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र में घटित कई आपराधिक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है। विशेष टीम में एसडीपीओ महाराजगंज के अलावा विशेष कार्य बल के पुलिस निरीक्षक शिवेेंद्र कुमार,भगवानपुर हाट थानाध्यक्ष संजीव कुमार,दारौंदा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर,पीएसआई रवि कुमार,चांदनी कुमारी,एएसआई जयराम सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।