परवेज अख्तर/सिवान : नगर परिषद के वार्ड संख्या 22 में गुरुवार की सुबह डीलर की मनमानी के खिलाफ उपभोक्ताओं ने जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रहे उपभोक्ताओं ने सड़क पर डीलर के खिलाफ नारेबाजी की और डीएम को आवेदन देकर डीलर की शिकायत करने की बात कही। उपभोक्ताओं ने वार्ड पार्षद सत्यम भारतीय के नेतृत्व में डीलर पर कार्रवाई करने की मांग की। हंगामा कर रहे उपभोक्ताओं में शामिल मोख्तार अहमद, इजहार अहमद, मो. आकिब, इफ्तखार अहमद, शमशाद अहमद, सोहैल अहमद, अब्दुल कुदुस, साबिर अली, दिलीप कुमार, आशा देवी, मो. शाहिद समेत अन्य उपभोक्ताओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि दुकानदार द्वारा पिछले दो माह से राशन का वितरण नहीं किया जा रहा है। वहीं राशन दस किलो चावल के जगह पर पांच किलो या चार किलो ही दिया जाता है। जब उन लोगों द्वारा इसका विरोध किया जाता है या इस बारे में पूछताछ किया जाता है तो वे गाली गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। साथ ही कहते हैं कि अनाज लेना है तो लो , नहीं तो जहां शिकायत करना है करो। इसके अलावा एक माह का राशन देते हुए दो से तीन महीने का कूपन ले लेते हैं। शिकायत करने पर बार बार डीलर द्वारा धमकी जाती है। वार्ड पार्षद ने कई बार इसकी शिकायत एमओ से भी की थी। उन्होने 10-15 दिनों के अंदर राशन वितरण की बात कही थी। बावजूद इसके डीलर द्वारा दो माह पर राशन का वितरण किया जाता है। इस संबंध में उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी रंजीता को एक आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में कहा गया है कि डीलर द्वारा उपभोक्ताओं केे बीच समय से राशन किराशन का वितरण नही किया जाता है। जिलाधिकारी से डीलर के विरूद्ध राशन किराशन नही देने की व पूछे जाने पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट करने की शिकायत करते हुए उचित कार्रवाई की मांग की है।
डीलर की मनमानी के खिलाफ वार्ड 22 के उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
विज्ञापन