दहा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा प्रखंड के सरकारी कार्यालयों में घुसा पानी

0

परवेज अख्तर/सिवान :- पीछले एक सप्ताह से लगातार भारी बारिश होने से दाहा नदी का जल स्तर काफी तेजी से बढ़ने लगा है। इस कारण जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है।प्रखंड के कई गांवों के घरों व मोहल्लों के अलावा सरकारी कार्यालयों में पानी घुस गया है। प्रखंड में दाहा एवं सरयू नदी के तटीय इलाके के लोगों को प्रशासन ने सतर्क कर दिया है। लगातार पानी होने से तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों को परेशानी बढ़ गई है। अत्यधिक वर्षा होने से कई गावों के लोग परेशान हो गए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रखंड के मधवापुर, छितौली, सोनवर्षा, नवादा,नयागांव, बावनडीह, घुरघाट, कचनार,भागर,सरउत,चांदपुर, सिसवन आदि गावों के कई मोहल्लो में पानी घुसना शुरू हो गया है।चैनपुर मे नाली व गली विलीन हो गए हैं। पानी भरी गलियों में आने-जाने से लोग गिरकर चोटिल हो जा रहे हैं।सीओ इंद्रवंश राय ने बताया कि सरयू एवं दाहा नदी के तटबंधों पर नजर रखीं जा रही है।प्रखंड के दर्जनों गांवों के खेत जलमग्न हो गये हैं। खेतों में इतना पानी हो गया है कि उसकी मेड़ दिखाई नहीं दे रहे हैं। खेत झील की तरह दिख रहे हैं। प्रखंड के कई गांवों में रोपे हुए धान की फसल पानी में डूब गए हैं।फसल डुबने से किसानों के समझ भुखमरी कि समस्या उत्पन्न हो सकती है।