आरटीपीएस काउंटर और बीआरसी के सामने लगा पानी
परवेज अख्तर/सिवान :- पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जलजमाव की स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि खेतों और चंवर इलाकों की कौन कहे, सरकारी कार्यालय जलजमाव के चपेट में आ गया हैं. जलजमाव एक तरफ जहां सबसे ज्यादा रेफरल अस्पताल को प्रभावित कर रहा है, वही प्रखंड कार्यालय के पीछे दी पानी आ गया है. आरटीपीएस काउंटर और बीआरसी भवन के आगे पानी लग गया है. यहां जलकुंभी के पौधे भी दिखाई देने लग गए हैं.
लॉक डाउन के वजह से आरटीपीएस काउंटर पर भले ही लोगों की आवाजाही बंद है. परंतु विभागीय कार्यों से बीआरसी भवन में सरकारी बाबुओं का आना जाना निरंतर जारी है. वहीं अस्पताल और प्रखंड कार्यालय के मध्य स्थित शहीद मैदान, जिसमें दिसंबर और जनवरी के महीने में प्रतिवर्ष राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पिछले कई वर्षों से होता आ रहा है, यहां भी घुटना तक पानी लग गया है. हालांकि कई स्थानों पर घरों में जाने वाले संपर्क भी जलमग्न होते दिखाई दे रहे हैं.