सड़क पर जलजमाव, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में सड़क पर जलजमाव तथा कीचड़ होने से नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को तिरबलुआ-बलुआ मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया तथा प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध नारेबाजी की। ग्रामीण सत्यप्रकाश विश्वकर्मा, नथुनी भगत, कुंदन रजक, ग्यासुद्दीन अंसारी, विजय प्रसाद, हीरालाल प्रसाद, इमामुद्दीन अंसारी, इमरुद्दीन अंसारी, भोला यादव, दिनेश यादव समेत अन्य लोगों ने बताया कि तिरबलुआ और बलुआ गांव को जोड़ने वाली मुख्य पथ पर जलजमाव होने से सड़क काफी जर्जर हो गई है। सड़क पर घुटना भर पानी लग जाने से लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसमें आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो जाते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीणों का आरोप था कि पूरे गांव का नाले का पानी इसी मुख्य सड़क पर गिरता है। इसकी लिखित शिकायत कई बार मुखिया, विधायक, सांसद, बीडीओ और सीओ से की गई, लेकिन अभी भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। जलजमाव से जहां एक तरफ लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वही दूसरी ओर गंदगी व जलजमाव से संक्रामक रोग के फैलने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीडीओ को देकर सड़क निर्माण तथा जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है। बीडीओ धीरज कुमार दुबे ने ग्रामीणों की समस्या पर यथाशीघ्र विचार करने का आश्वासन दिया।