पूर्व कैप्टेन की निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

0
Dead body in a mortuary

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के नरेन्द्रपुर गांव में शुक्रवार की सुबह शोक की लहर दौड़ गयी. 1942 के अमर शहीद उमाकांत सिंह के भतीजा पूर्व कैप्टेन हरिकीर्ति सिंह का दिल्ली के अस्पताल में निधन बीती रात्रि गुरुवार को 9 बजे हो गया. हरिकीर्ति सिंह पटना उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति शम्भू प्रसाद सिंह के बड़े पुत्र थे. इनके छोटे भाई क्रमशः शिव कीर्ति सिंह सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति, विमल कीर्ति सिंह आईएएस तथा विनय कीर्ति सिंह पटना उच्च न्यायालय में वरीय अधिवक्ता है. सांसद कविता सिंह ने कहा कि हरिकीर्ति बाबू राष्ट्र व समाज के सच्चे सेवक थे. इनके असामयिक निधन से समाज की अपूरणीय क्षति हुई है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हरिकीर्ति सिंह के बड़े पुत्र युवा समाजसेवी राहुल कीर्ति सिंह ने बताया कि पिता जी का एक सप्ताह पूर्व तबियत खराब हुआ. जिनका इलाज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. इनके निधन पर जीरादेई विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व विधायक त्रिभुवन नारायण सिंह, जदयू नेता अजय सिंह, मंटू शाही, दुर्गा प्रताप उर्फ पप्पू सिंह, राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय सचिव ललितेश्वर कुमार, डॉ ओमप्रकाश, संजय सिंह, पंचशील के सचिव कृष्ण कुमार सिंह, बीजेपी नेता विनोद तिवारी, पूर्व मुखिया संजीव कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, अरविंद सिंह, सरपंच अमर यादव, प्रशांत कुमार, आदित्य राज पांडेय, बलवंत कुमार, गोलू कुमार, मनीष कुमार आदि ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया.