परवेज अख्तर/सिवान : सिवान के जामो थाना क्षेत्र के बीरा टोला गांव में गुरुवार की अल सुबह दो दुधमुंहे बच्चों की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गई। आनन फानन में परिजनों ने जब दोनों बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया तो चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों के रोने से अस्पताल में कुछ देर के लिए भीड़ लग गई, लेकिन थोड़ी देर बाद परिजन दोनों बच्चों को लेकर चले गए। चिकित्सकों ने बताया कि दोनों मृत बच्चे को उनके परिजन लेकर चले गए अगर पोस्टमार्टम कराया गया होता तो बच्चों के मौत के कारण का पता चलता। मृत बच्चे बीरा टोला गांव निवासी वीरेंद्र मांझी के दो माह का पुत्र सचिन कुमार और सुरेंद्र मांझी के तीन माह का पुत्र प्रियांशु कुमार बताए जाते हैं। परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात्रि दोनों बच्चे को उल्टी-दस्त होने लगा, जिससे घबरा कर हमलोग उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में पहुंचने के पूर्व ही दोनों की मौत हो गई। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है, क्योंकि दोनों मृत अवस्था में मासूमों को सदर अस्पताल लाया गया था। अगर परिजन मासूम के शवों का पोस्टमार्टम कराते तो मौत किस कारण से हुई इसकी जानकारी मिलती। इधर गांव में एक साथ दो मासूमों की अचानक मौत से पूरे गांव में मर्माहत है। परिजनों के हृदयविदारक चीत्कार से पूरा गांव शोकाकुल हो गया है।
दो दुधमुंहे बच्चों की मौत से मातम
विज्ञापन