गोपालगंजः बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जनक राम ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि गोपालगंज पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का गृह जिला है और यहां के बुजुर्ग कहा करते हैं कि ‘बबूल रोपने वाले को आम के फल की उम्मीद नहीं करनी चाहिए’. ‘राम के घर में देर होता है मगर अंधेर नहीं’. इसलिए जो जैसा किया है वैसा उसको भरना पड़ेगा. जनक राम आचार संहिता के एक मामले में शनिवार को कोर्ट में पेश होने के लिए गोपालगंज पहुंचे थे.
जनक राम ने गठबंधन के नेताओं को सलाह देते हुए कि उन्हें अपने कार्यकर्ताओं को उचित सलाह और उचित मार्गदर्शन देना चाहिए न कि एनडीए के ऊपर अंगुली उठानी चाहिए. जनक राम ने कहा कि जब यह घटना हुई तब महागठबंधन के ही प्रधानमंत्री थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी और एनडीए का नाम लेकर आरजेडी कार्यकर्ता अपने कद को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं.
‘जो जैसा किया है वैसा उसको भरना पड़ेगा’
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के कैबिनेट मंत्री जनक राम ने कहा कि गोपालगंज पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का गृह जिला है. यहां के बुजुर्ग कहा करते हैं कि ‘बबूल रोपने वाले को आम के फल का उम्मीद नहीं करना चाहिए’. मंत्री ने कहा कि राम के घर में देर होता है मगर अंधेर नहीं, इसलिए जो जैसा किया है वैसा उसको भरना पड़ेगा.
लालू प्रसाद यादव के परिजनों द्वारा बीजेपी के इशारे पर राजनीतिक साजिश के तहत फंसाने के आरोपों पर जनक राम ने कहा कि गठबंधन के नेताओं को अपने कार्यकर्ताओं उचित सलाह और उचित मार्गदर्शन देना चाहिए न कि एनडीए के ऊपर अंगुली उठानी चाहिए.