ड्राइवर को आई मामूली चोट, चार घंटे आवागमन रहा बाधित
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के हसनपुरा बाजार के पास गेहूं लदा एक दस चक्का का ट्रक बुधवार की रात्रि तीन बजे पलट गया. ट्रक पर लदा गेहूं सड़क किनारे बिखर गया है. चालक के अनुसार ट्रक का चक्का ब्रस्ट कर जाने एवं आगे खडी एक गाड़ी को बचाने में ट्रक पलट गया. जो कटेया से हाजीपुर जा रहा था. बीच सड़क पर ट्रक के पलटी मारने से यातायात पूरी तरह बाधित रहा. लगभग चार घंटे तक राजकीय उच्च पथ 73 पूरी तरह बाधित होने से गाड़ियों की लाइन दो किलोमीटर तक दोनों तरफ लग गया. सूचना पाकर एसआई केके सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर किरान मंगाकर ट्रक को सड़क के किनारे कराया गया. चालक विनय कुमार पिता सुभाष राय ग्राम भोरे जिला गोपालगंज का रहने वाला है. ट्रक यूपी 53 ईटी 7909 को पुलिस कब्जे में ले ली है. स्थानीय चौकीदार को वहां तैनात कर दिया गया है. गेहूं किस तरह का है, इसकी जांच चल रही है. जांचोपरांत इसका पता चलेगा कि कहीं राशन का गेहूं तो नहीं है. घायल चालक का इलाज स्थानीय चिकित्सक के पास कराया गया.