दारौंदा में बीडीसी से रंगदारी मांग पूरी नहीं होने पर बदमाशों ने की फायरिंग, घटनास्थल दो खोखा बरामद

0
bike sawar firing

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के सिरसांव के पंचायत समिति सदस्य से रंगदारी की मांग पूरी नहीं होने पर मंगलवार की रात बदमाशों ने उनके दरवाजे पर फायरिंग की। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया। पीड़ित पंचायत समिति सदस्य मंटू प्रसाद ने घटना की सूचना थाने को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन तथा थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली तथा कार्रवाई का आश्वासन दिया।बताया जाता है कि सिरसांव निवासी सह पंचायत समिति सदस्य मंटू प्रसाद मंगलवार की रात अपने घर में सोए हुए थे। तभी कुछ बदमाश उनके दरवाजे पर पहुंच दहशत फैलाने को लेकर दो राउंड फायरिंग किए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस घटना के बाद स्वजन एवं आसपास के लोगों में दहशत कायम हो गया। पंचायत समिति सदस्य ने घटना की सूचना थाने को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष तथा एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया। पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि बदमाश एक लाख रुपया रंगदारी के रूप में नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि बदमाश दो बाइक पर छह की संख्या में थे। वे दरवाजे पर खड़ी आटो एवं कर्कट से बने गेट में दो गोली फायरिंग कर दहशत फैला दी है। इसके पूर्व बदमाशों द्वारा मोबाइल पर फोन कर हत्या की धमकी दी गई थी।