परवेज अख्तर/सिवान : सिविल इंजीनियर का शव रविवार की शाम चैनपुर में जैसे ही पहुंचा, चारों तरफ चीत्कार मच गया। बताते चलें कि चैनपुर ओपी क्षेत्र के पंच मंदिर स्थित पटेल मोहल्ला निवासी अक्षय कुमार सिंह पटेल के पुत्र शशिकांत पटेल की मौत शुक्रवार की संध्या ड्यूटी से अपने आवास लौटने के क्रम में ट्रक की चपेट में आने से हो गई थी। सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंच गए। शनिवार को प्रशासनिक प्रक्रिया को पूरा करने के बाद रविवार को जैसे ही उसका शव गांव पहुंचा परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया। वहीं ईं. शशिकांत के अंतिम दर्शन को ले ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं ग्रामीण शोकाकुल परिजन को ढाढ़स बंधाने में जुटे हुए थे। ज्ञात हो कि शशिकांत दिल्ली के भिवाड़ी में सात वर्षों से आरटेक स्ट्रीट प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में एक मैनेजर के पद पर कार्य करते थे। वे शुक्रवार की संध्या अपने ड्यूटी से निकल बाइक से रूम पर लौट रहे थे, तभी भिवाड़ी के यूटीआई थाना क्षेत्र स्थित बाबा मोहनराम मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद डाला, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। स्थानीय यूटीआई थाने की पुलिस ने मृतक के पॉकेट से आइडी कार्ड एवं मोबाइल बरामद की और उसी आधार पर परिजनों को सूचना दी।
इंजीनियर का शव पहुंचते ही मचा कोहराम
विज्ञापन