परवेज अख्तर/सिवान :- अलग-अलग गांवों में बुधवार की शाम जंगली सुअर के हमले से दो लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज चैनपुर के एक निजी चिकित्सक के यहां कराया गया। घायलों में नंदामुड़ा गांव निवासी हरेंद्र मांझी एवं दिघवलिया निवासी रामनाथ महतो शामिल हैं। बताया जाता है कि नंदामुड़ा गांव निवासी हरेंद्र मांझी अपने गांव के चंवर में धान की फसल देखने गए थे, तभी सुअर ने हमला कर दिया।
दूसरी घटना दिघवलिया गांव की है जहां रामनाथ महतो अपनी खेत में काम कर रहे थे तभी सुअर ने हमला कर दिया। हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों का इलाज चैनपुर के एक निजी चिकित्सक के यहां कराया गया। घायल हरेंद्र मांझी ने बताया कि उनके शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हुए तब तक जंगली सुअर भाग गया। स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें इलाज के लिए चैनपुर में एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी थाने को दी।