थोड़ी सी लापरवाही से आपका पूरा बैंक अकॉउंट हो जाएगा खाली अचीवर्स जंक्शन का साइबर क्राइम सीरीज आयोजित

0
Siwan Online banner

आर्थिक अपराध व साइबर क्राइम अधीक्षक सुशील कुमार ने लोगों को किया जागरूक

छपरा: “साइबर क्राइम से बचने के लिए केंद्र सरकार व बिहार सरकार द्वारा बहुत सारे उपाय किये जा रहे हैं पर जनता को भी जागरूक व सचेत होने की जरूरत है। थोड़ी सी लापरवाही से आपका पूरा बैंक अकॉउंट खाली हो जाता है। थोड़ी सी लापरवाही और अज्ञानता से आपकी छवि के साथ खिलवाड़ हो जाता है। ”
उक्त बातें अचीवर्स जंक्शन द्वारा आयोजित साइबर सीरीज कार्यक्रम में बिहार पुलिस के आर्थिक अपराध व साइबर क्राइम अधीक्षक सुशील कुमार ने कही।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सुशील कुमार छपरा में भी एएसपी रह चुके हैं। इस अवसर पर अचीवर्स जंक्शन के निदेशक व सुप्रसिद्ध कवि मनोज भावुक ने कहा कि बिहार के जनप्रिय आईपीएस सुशील कुमार साइबर क्राइम व आर्थिक अपराध के एक्सपर्ट माने जाते हैं। सुशील पूर्व में भी आर्थिक अपराध के एसपी के रूप में काम कर चुके हैं। अच्छी पुलिसिंग करने व ईमानदार पुलिस अफसर के रूप में इनकी गिनती की जाती है। इसलिए साइबर क्राइम सीरीज में इनके अनुभव को दुनिया तक पहुंचाना बहुत जरूरी है।

इस सीरीज में हाल हीं में यूपी पुलिस के साइबर क्राइम अधीक्षक त्रिवेणी सिंह जिन्हें साइबर सिंघम भी कहा जाता है, को भी आमंत्रित कर उनके अनुभव को जनता तक पहुंचाया गया। साइबर क्राइम के प्रति जनता को सचेत करने के अचीवर्स जंक्शन के इस मुहिम में इन दिनों पुलिस अधिकारियों की रोचक व रोमांचक कहानियां कही गई जिसमें साइबर व आर्थिक अपराध की कई घटनाओं का भी जिक्र हुआ।इस कार्यक्रम में वरिष्ठ टीवी पत्रकार अनुरंजन झा व आकाश अरुण, सुप्रसिद्ध कार्टूनिष्ट पवन, केबीसी के पंचकोटि विजेता सुशील कुमार, वरिष्ठ पत्रकार सुशील कुमार सिंह, डॉक्टर शिप्रा गहलोत, रिटायर्ड जज तारकेश्वर सिंह, साइबर सिंघम वेबसिरिज की पूरी टीम व प्रोफेसर डॉ. मधुबाला ने भी अपने विचार रखें।