जिले में तेज हवा के साथ आंधी में कई पेड़ उखड़े, गिरीं दीवारें

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर समेत पूरे जिले में मौसम ने अचानक से करवट बदली। इसके साथ ही तेज हवा के साथ धूलभरी आंधी चलने लगी। मौसम ने अंगड़ाई ली तो पारा भी नीचे लुढ़क कर 29 डिग्री पर पहुंच गया। धूलभरी आंधी की रफ्तार इस कदर तेज थी कि सब कुछ उड़ता नजर आ रहा था। शहर के बुबुनिया मोड़ पर अधिवक्ता प्रमील कुमार गोप के घर के उत्तर दिशा में पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया। नई बस्ती में एक शिक्षक के छत की रेलिंग गिर गई, हालांकि इसमें कोई दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ। वहीं गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गई। इधर, आंधी-पानी से देखते ही देखते आसमान में बादल छा गए और फिर शुरू हो गई बूंदाबांदी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मौसम खुशनुमा होने से गर्मी से राहत मिली तो साथ ही मौसम भी खुशगवार हो गया। तेज हवा के बीच आसमान में काले-काले बादल भी छा गए। दिन में ही अंधेरा छाने से सड़कों पर बाइक से निकले लोग लाइट जलाकर चलने को विवश हो गए। शहर के जेपी चौक पर कुछ समय के लिए अफरातफरी सी मच गई। बाजार निकले लोग आंधी-पानी से बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस बीच आंधी-पानी से धान की रोपनी करने वाले किसानों के चेहरे खिल उठे। किसानों ने बताया कि बारिश होने से धान का बीज डालने के लिए खेत जोतकर तैयार कर सकेंगे। वहीं तेज आंधी से आम व लीची के फल गिरने से लोग मायूस दिखे। इधर, आंधी आने के साथ ही शहर की बत्ती गुल हो गई। मौसम विभाग ने मध्यम दर्जे की मेघ गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।