जेल के अंदर मोबाइल बरामदगी मामले में गवाह ने घटना का समर्थन करने से किया इंकार

0
mobile

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जेल के अंदर विशेष न्यायिक दंडाधिकारी आरएस पांडे की अदालत में विशेष अभियोजक जयप्रकाश सिंह ने गवाह की हाजिरी दी थी. गवाह घटना के समय कार्यपालक दंडाधिकारी के पद पर पदस्थापित था. इस समय नरकटियागंज में लोक शिकायत पदाधिकारी के तौर पर पदस्थापित हैं. गवाह बालेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि तत्कालीन जिला पदाधिकारी वंदना प्रेयसी के निर्देश पर 3 अगस्त 2008 को सुबह 5:30 बजे जेल की तलाशी ली गयी. उस वक्त जेल के अंदर से भारी मात्रा में मोबाइल चार्जर जब्त किया गया था. इस घटना को लेकर मोहम्मद शहाबुद्दीन समेत 15 अभियुक्तों के खिलाफ मुफस्सिल थाने में तत्कालीन जेल अधीक्षक ललन सिन्हा ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उस छापेमारी में मजिस्ट्रेट के पद पर श्री सिंह प्रतिनियुक्त थे. शहाबुद्दीन के वार्ड से चार्जर और 7 मोबाइल बरामद किया गया था. बाकी अन्य वार्ड में छापेमारी के समय मैं उपस्थित नहीं था. किस वार्ड से क्या पकड़ा गया यह मैंने नहीं देखा, जब्ती सूची पर मेरा हस्ताक्षर है. अन्य मामलों में आंशिक सुनवाई की गयी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali