अस्पताल जाने के क्रम में महिला की हुयी मौत
पुलिस ने हत्या के आरोपी विवेक कुमार को किया गिरफ्तार
परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कौड़िया पंचायत के कौड़िया वैश्य टोली गांव में गुरुवार सुबह टहलने के लिए निकली महिला के साथ जबरदस्ती करने में असफल होने पर युवक ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. चाकू के हमला में महिला को माथा, सीना, पेट, पीठ, गला सहित बीस स्थानों पर चाकू मारी गई है. घायल अवस्था में महिला को अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. मृतक महिला अखिलेश कुमार सिंह की पत्नी 45 वर्षीय पूनम देवी है. जबकि हत्या के आरोपी युवक इसी गांव के रामबाबू सिंह का पुत्र विवेक कुमार बताया जा रहा है. हत्या के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिदिन की भांति महिला सुबह के करीब पांच बजे घर से टहलने के लिए निकली थी. टहलते हुए बगल के कौड़िया प्राथमिक विद्यायल की ओर सुनसान सड़क की ओर चली गयी थी. इसी क्रम में पहले से ही मौजूद युवक ने सुनसान सड़क का नजायज फायदा उठाते हुए महिला के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. जिसमें महिला के विरोध के कारण असफल हो युवक ने चाकू से महिला के शरीर पर बीस से अधिक वार करके घायल कर दिया है.
इस चाकूबाजी में महिला ने युवक के हमलों का डटकर सामना करने के कारण सड़क पर महिला के हाथों की चूड़ी टूटी व शरीर से निकले खून से सड़क लाल हो गए था. सुबह में स्थानीय लोग जब टहलने के लिए बाहर निकले तो देखा कि कोई महिला खून से लथपथ सड़क के बीचों-बीच छटपटा रही है. छटपटाते महिला को देख लोगों ने शोर गुल शुरू कर दिया. जब करीब जाकर महिला को देखा तो आनन-फानन में इनके परिजनों को सूचना दिया गया. सूचना मिलते ही परिजनों ने इलाज के लिए मशरख पीएचसी में जा रहे थे कि रास्ते महिला की मौत हो गयी. जबकि पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल थानाध्यक्ष विपिन कुमार, एसआइ रामनाथ प्रसाद, एएसआई शशिभूषण सिंह पुलिस बल व सैफ के जवान के साथ पहुंच कर गांव में छापेमारी कर हत्या का आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कागजी करवाई करते हुए सदर अस्पताल सीवान भेज दिया. वह गिरफ्तार आरोपी की पृष्ठभूमि आपराधिक बतायी जा रही है. उपस्थित लोगों ने बताया कि एक माह पूर्व ही आरोपी के भाई मोटरसाइकिल की चोरी के आरोप में जेल से छूटकर आया है. जबकि घटना के बाद से आरोपी के घर के ताला लटका हुआ है.