- ओवरटेक के दौरान टैंकर ने बाइक सवार को धक्का मारा
- मां के इलाज के लिए बाइक से करछुई आ रहा था युवक
परवेज अख्तर/सिवान: सीवान-मैरवा मार्ग पर रविवार की सुबह करछुई बाजार के समीप रसोई गैस लेकर जा रहे टैंकर के धक्के से बाइक पर सवार महिला की मौत हो गयी। मृत महिला एक चिकित्सक के यहां इलाज कराकर घर लौट रही थी। महिला उसरी हसनपुरा गांव के राजाराम यादव की पत्नी लालमती देवी थी। बाइक चला रहा महिला का पुत्र भी घायल हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर टैंकर को कब्जे में ले लिया है। दुर्घटना के बाद गैस टैंकर छोड़कर भाग रहे चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद लोग मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतर गये। मुखिया अजय भास्कर चौहान, हरेंद्र पटेल समेत कई लोग मौके पर पहुंच गये। सड़क जाम कर रहे लोग पांच लाख के मुआवजा और नौकरी की मांग कर रहे थे।
सीओ और थानाध्यक्ष संजीव कुमार के आश्वासन पर दो घंटे बाद सड़क जाम समाप्त हुआ। प्रसाशन ने चार लाख रुपया मुवावजा देने का आश्वासन दिया है। परिवारिक लाभ योजना से बीस हजार रुपया भी मुहैया कराया जायेगा। उसरी हसनपुरा से एक बाइक पर मां और बेटा इलाज कराने करछुई बाजार आ रहे थे। उसी दौरान मैरवा के तरफ से आ रहे एचपी गैस के टैंकर के चालक ने ओवरटेक के दौरान बाइक पर सवार दोनों को धक्का मार दिया। महिला का सिर ट्रक के पहिये के नीचे आ गया। महिला ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया। महिला का पुत्र भी बाइक से गिरकर बेहोश हो गया। स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद वह होश में आया। घटना की सूचना पर उसरी गांव से भी लोग पहुंच गये। मौके पर हीं परिजन रोने लगे। स्थानीय लोग के समझाने पर सीवान पोस्टमार्टम के लिए गये।