परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के जी.बी.नगर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर एडिशनल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार की देर रात प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गयी। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए एडिशनल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ की। आक्रोशित लोगों ने एडिशनल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों को घंटों बंधक बनाए रखा। परिजनों का आरोप था कि एडिशनल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम की लापरवाही से आए दिन प्रसव के दौरान महिला की मौत होती रहती है।
एएनएम एडिशनल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं रहती है। प्राइवेट महिलाओं से डिलीवरी कराई जाती है। इस दौरान डिलीवरी कराने पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा मुंह मांगी रकम वसूली जाती है।नहीं देने पर मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने की शिकायत किया गया। इसकी सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। थोड़ी देर के लिए जीबी नगर व गोरेयाकोठी थाने की पुलिस के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर तनातनी चलती रही।
इसके बाद इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।पुलिस के अनुसार एडिशनल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र में है। इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार की देर रात प्रसव के दौरान महिला की मौत हो गई थी परिजनों का आरोप था कि जगदीशपुर एडिशनल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम की लापरवाही से प्रसव के दौरान महिला की मौत हुई है। परिजनों के बयान पर एडिशनल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गयी हैं। घटना के बाद एएनएम घर छोड़कर फरार हो गयी है।