ट्रक से कटकर महिला की मौत, पति और पुत्र घायल

0
accident

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

ट्रक चालक को लोगों किया पुलिस के हवाले

घंटों बाद शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम के लिए

परवेज अख्तर/सीवान:- जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के बाला जलालपुर मार्ग पर जलालपुर बेसिक हाई स्कूल वाले रास्ते में जलालपुर निवासी बलिंदर साह अपनी पत्नी मीरा देवी और पुत्र को बाइक पर बैठा कर हरदिया मोड़ पर किसी काम से जा रहे थे. तभी हरदिया के तरफ से आ रहे ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही कुचल कर मीरा देवी की मौत हो गई. जबकि पति बलिंदर साह और पुत्र घायल हो गए. घायल का इलाज नबीगंज अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद लोगों ने ट्रक का पीछा कर घेर लिया. चालक को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. उसके बाद गुस्साये लोगों ने हरदिया-जलालपुर-डुमरा मार्ग को जाम कर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. करीब 4 घंटे तक यातायात ठप रहा. घटना बुधवार की सुबह 8 बजे की बताई जाती है. घटना स्थल पर पहुंचे ओपी थानाध्यक्ष पन्नालाल यादव, अंचलाधिकारी मालती कुमारी, बीडीओ मो. अलाउद्दीन अंसारी, पूर्व मुखिया शंकर मांझी, मैनेजर पंडित, राजकुमार प्रसाद, पूर्व बीडीसी जवाहर राय, व्यापार मंडल अध्यक्ष रामनाथ शाह, अंचल निरीक्षक इस्तेखार अहमद, राजस्व कर्मचारी राधेश्याम प्रसाद के घंटों समझाने बुझाने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ. उसके बाद यातायात बहाल हो सका. बाद में शव को ओपी पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. मृतक के छोटे-छोटे बच्चे राकेश, सुमित व सोनी का रो रो कर बुरा हाल है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मृतक के परिजनों को परिवारिक लाभ योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना एवं दुर्घटना आपदा राहत कोष से शीघ्र राशि दिए जाने का आश्वासन दिया है. दूसरी तरफ घायल पति बलिंदर साह ओपी थाने में आवेदन देकर पकड़े गए ट्रक चालक एवं ट्रक मालिक को नामजद किया है.