संदेहास्पद स्थिति में जलने से महिला की मौत

0
aag me mahila jhulsi

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में बुधवार को एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में जल कर मौत हो गई। मृतका लक्ष्मण जायसवाल की पत्नी तारा देवी बताई जाती है। घटना के बाद मृतका के परिजनों को इसकी सूचना दी गई। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि लक्ष्मण जायसवाल की पत्नी तारा देवी बुधवार की दोपहर अपने बलुआ स्थित आवास पर गैस के चूल्हे पर खाना बना रही थी। उसी समय अचानक उनके घर से धुआं निकलता देख पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए। जब पड़ोसी वहां पहुंचे तो देखा कि तारा के घर के सभी सदस्य घर से बाहर थे और वो घर मे जल कर छटपटा रहीं थी, यह देख लोगों ने तारा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने की तैयारी की, लेकिन इसी बीच उसकी मौत हो गई। महिला की इस प्रकार जल कर हुई मौत की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। वहीं मृतका तारा देवी के घरवालों ने इस मामले में अपने आप को निर्दोष बताते हुए अपनी किसी भी संलिप्तता से इन्कार किया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर मृतका तारा के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों ने यह भी बताया कि लड़की के मां-बाप को सूचित कर दिया गया है। वे घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। बता दें कि तारा गोपालगंज जिला के मनबोध परसौनी गांव निवासी नरसिंह जायसवाल की पुत्री है। उसकी शादी ढाई साल पूर्व बलुआ निवासी रामनाथ जायसवाल के पुत्र लक्ष्मण जायसवाल के साथ हुई थी, उसे एक डेढ़ साल का एक लड़का शिवांस है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामनाथ जायसवाल की भी दो शादी हुई थी जिसमें पहली पत्नी के जल कर मौत के बाद दूसरी शादी मंजू देवी से हुई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali