परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के रगड़गंज में बुधवार को ट्रैक्टर की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और सड़क जाम कर कार्रवाई की मांग करने लगे। मृतका महाराजगंज थाना क्षेत्र के खेदू छपरा निवासी लालू राय की पत्नी संगीता देवी बताई जाती है। बाद में अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटवाया गया।जानकारी के अनुसार बुधवार को महाराजगंज थाना क्षेत्र के खेदू छपरा निवासी लालू राय की पत्नी संगीता देवी अपने रिश्तेदार कुंदन कुमार के साथ बाइक से पचरुखी एचआइवी की ट्रेनिग के लिए जा रही थी। इसी दौरान दारौंदा थाना क्षेत्र के रगड़गंज मोड़ के समीप महाराजगंज की ओर से तेज गति से आ रहे लकड़ी से लदे ट्रैक्टर ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया जिससे बाइक सवार संगीता देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक बालबंगरा के तरफ भागने लगा तभी ग्रामीणों ने उसका पीछा कर बालबंगरा मोड़ के पहले ही ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर के साथ पकड़ लिया। घटना की सूचना मिलते ही एएसआइ ललित कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए तथा ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया तथा उसके ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया। गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक महाराजगंज थाना क्षेत्र के देवरिया निवासी सादु साह बताया जाता है। वहीं ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग तथा परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग को ले सिवान-पैगंबरपुर तथा महाराजगंज-देवरिया जाने वाली सड़क को जाम कर दिया। बाद में पुलिस व सीओ पारसनाथ राय ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। बताया जाता है कि संगीता देवी को एक पुत्र हैं।