परवेज अख्तर/सिवान : मुफस्सिल थाना क्षेत्र चकरा गांव में शुक्रवार की देर रात एक शादी समारोह में गाली गलौज करने से मना करने पर एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया। घायल की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देवापाली निवासी रामज्ञानी चौधरी (38) है। वहीं पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी करने से आरोपी ने थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। घायल का भाई दुखहन चौधरी ने थाना को दिए आवेदन में बताया कि शुक्रवार को चकरा गांव में हंसनाथ पटेल की बच्ची की शादी थी जिसमें मैं और मेरा भाई रामज्ञानी चौधरी भोजन करने के बाद वहां से खड़ा हो रहा था तभी चकरा निवासी शिव सागर यादव ने पीछे से गाली देने लगा जिस पर मेरा भाई ने गाली देने से मना किया। इस बीच शिव सागर यादव अपने कमर से पिस्तौल निकाल कर जान से मारने के नीयत से गोली मार दी, जिसमें मेरा भाई के कमर की पीछे दाहिने भाग में गोली लग गई। मेरे भाई को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शादी समारोह में गोली लगने से देवापाली निवासी रामज्ञानी चौधरी को घायल हो गया है। आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए चकरा निवासी आरोपित शिवसागर यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई। पुलिस दबाव में आकर उसने रविवार को आत्मसमर्पण कर दिया।
शादी समारोह में गाली देने से मना करने पर गोली मारी, एक व्यक्ति घायल
विज्ञापन