परवेज़ अख्तर/सिवान:- महिला हेल्पलाइन ने सोमवार को पति पत्नी के बीच के विवाद का समझौता कर महिला के साथ उसे पति के साथ ससुराल भेजा दिया। परियोजना प्रबंधक सह संरक्षण पदाधिकारी श्वेता कुमारी ने बताया कि सोनम देवी का आवेदन दिनांक 3 मई को जिला पदाधिकारी के माध्यम से महिला हेल्पलाइन को प्राप्त हुआ। जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए मेरे द्वारा दोनो पक्षों को नोटिस निर्गत किया गया। आवेदिका दारौंदा थाना क्षेत्र निवासी पति रवींद्र सिंह को कार्यालय में उपस्थित होने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी दारौंदा को पत्र लिखा गया। प्रतिपक्षी उनके यहां ही गाड़ी चालक के पद पर कार्यरत है। आवेदिका द्वारा अपने पति के उपर आरोप लगाया गया था कि उनके पति हमेशा उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं। इस संबंध में दिनांक 21 मई को महिला हेल्पलाइन कार्यालय में संयुक्त बैठक हेतु बुलाया गया। बैठक में परामर्शी रागनी कुमारी एवं पुष्पांजली कुमारी द्वारा दोनों पक्षों की काउंसलिंग की गई तत्पश्चात परियोजना प्रबंधक सह संरक्षण पदाधिकारी की अध्यक्षता में दोनो के बीच समझौता कराते हुए अधिवक्ता उषा कुमारी द्वारा एकरारनामा बनाया गया एंव आवेदिका के समस्या का समाधान करते हुए दिनांक 21 मई को आवेदिका को महिला हेल्पलाइन कार्यालय से पति के साथ ससुराल भेजा दिया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
महिला हेल्पलाइन ने दंपती के विवाद का कराया समझौता
विज्ञापन