बाल विवाह रोकने को महिला हेल्पलाइन के अधिकारियों ने बैठाया माता-पिता को

0
baal vivah

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के रघुनाथपुर में एक बाल विवाह की तैयार में लगे परिजनों को सोमवार की सुबह से ही प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी देखरेख में सिवान भेजकर महिला हेल्पलाइन में बैठाकर रखा। शाम होने के बाद परिजनों को बांड पर छोड़ा गया। जिससे यह विवाह संपन्न नहीं हो सका। मामले में बताया जाता है कि रघुनाथुपर के एक माता-पिता ने अपनी 14 वर्षीय पुत्री की शादी यूपी में तय कर दी थी जो 14 मई को होनी थी। इसके बाद जब मामला प्रशासन की नजर में आया तो एसडीएम ने स्थानीय बीडीओ को शादी रुकवाने का निर्देश दिया। इसके बाद सोमवार को लड़की के माता-पिता को महिला हेल्पलाइन में बैठाया गया। मामले में महिला हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक सह संरक्षण पदाधिकारी स्वेता कुमारी ने बताया कि माता पिता से आवेदन ले लिया गया कि हमलोग बाल विवाह नहीं करेंगे। मौके पर परामर्शी रागिनी कुमारी और पुष्[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]पांजलि कुमारी, अधिवक्ता उषा कुमारी सहित लड़की के माता पिता थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali