परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के डुमरा पंचायत भवन में बुधवार को सरकार के निर्देशानुसार आधार सीडिंग के लिए मुखिया प्रतिनिधि बृजेश सिंह की देखरेख में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में दर्जनों किसानों की जमाबंदी को आधार से लिंक किया गया। निरीक्षण में पहुंचे अंचलाधिकारी अजय कुमार ठाकुर ने सीडिंग का कार्य कर रहे कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिया।
विज्ञापन
सीओ ने बताया कि जमाबंदी आधार से लिंक हो जाने पर यदि उसके दस्तावेज के साथ कोई छेड़छाड़ करेगा तो किसानों को तुरंत पता चल जाएगा। उन्होंने बताया अंचल के सभी राजस्व ग्रामों की किसान भी अपने-अपने जमाबंदी को यथाशीघ्र आधार से लिंक करा लें। इस मौके पर हल्का कर्मचारी राजन कुमार, रितेश कुमार, ग्रामीण बृज मोहन तिवारी, कृष्ण मोहन तिवारी आदि उपस्थित थे।