परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड क्षेत्र के लकड़ी टोली माधोपुर गांव के श्मशान घाट पर कचरा प्रबंधन इकाई केंद्र भवन निर्माण नहीं किए जाने से संबंधित गांव के ग्रामीणों द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन दी गई थी। इसके बावजूद बीडीओ द्वारा आवेदन देने वालों के विरुद्ध उल्टा पलटवार करते हुए उन लोगों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर दिया गया था। उक्त घटना प्रकरण मामले में सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा नेता नेता दिनेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शनिवार को बसंतपुर में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल से मिलकर घटित प्रकरण मामले की आपबीती सुनाई।
इस पर सांसद त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल के जरिए वार्ता कर बीडीओ को निर्दोष लोगों पर किए गए मुकदमे का शीघ्र निराकरण करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर देवेंद्र प्रसाद, मदन प्रसाद, संतोष प्रसाद, सुखारी प्रसाद, जलेश्वर प्रसाद, लालबाबाबू प्रसाद, गौरीशंकर प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे। बताते चलें कि जिनके ऊपर गत दिनों 479/22 विकास पदाधिकारी सुशील कुमार ने लकरी नवीगंज ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।