लकड़ी नबीगंज : छुट्टी पूरा कर जम्मू जा रहे आर्मी जवान गायब, तलाश जारी

0

परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड क्षेत्र के किशनपुरा निवासी स्व. विश्राम सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार सिंह जम्मू में आर्मी के सिपाही पद पर कार्यरत है. श्री सिंह 14 जुलाई को अपने यूनिट से छुट्टी लेकर घर पहुंचे. छुट्टी पूरा कर 29 जुलाई को अवध आसाम ट्रेन से जम्मू के लिए रवाना हो गए. दिल्ली पहुंचकर उन्होंने अपने परिजनों से बात भी किया. दूसरे ट्रेन से जम्मू के लिए रवाना हो गए. वहां भी पहुंच कर पत्नी से बात कर बताया कि फोन कर दिया हूं, यूनिट से गाड़ी आ रही है. वहां रिपोर्ट करने के बाद घर बातें करूंगा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

31 जुलाई से लगातार 1 अगस्त के संध्या तक जवान की कोई सूचना नहीं मिली. उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. परिजनों के अंदर तरह-तरह की शंकाएं उत्पन्न होने लगी. घर के लोगों ने उनके यूनिट में फोन किया तो पता चला कि अभी तक वो नहीं पहुंचे हैं. परिजनों ने सारी बातें यूनिट में बता दी. यूनिट से भी उनकी जांच शुरू कर दी गई है. परिजनों ने बताया कि उनके खाते से 2 अगस्त को जम्मू के पास कठुआ से 10 हजार और 7 हजार दो बार पैसे की निकासी की गई है. उनकी पत्नी रामी देवी ने बताया कि यूनिट द्वारा भी पैसे की निकासी को आधार मानकर जांच शुरू कर दी गई है. इधर उनके घर में पत्नी, पुत्री और पुत्र का रो रो कर बुरा हाल है.