परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के जगतपुर पंचायत के उपचुनाव परिणाम घोषित होने के बाद निर्वाचित मुखिया रूमा देवी के पुत्र विभिषेक कुमार सिंह को प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी के स्वजनों द्वारा बंधक बनाकर मारपीट करने व उसकी मोबाइल क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी अजीत कुमार, बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर कमरे में बंद मुखिया पुत्र को मुक्त कराया तथा इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में नवनिर्वाचित मुखिया रूमा देवी ने अनहोनी की आशंका जताते हुए निकटतम प्रतिद्वंदी पूजा कुमारी के पति अभिमन्यु कुमार सिंह, ससुर भगवान सिंह, ईश्वर सिंह, पंकज कुमार सिंह आठ लोग तथा आधा दर्जन से अधिक अज्ञात के विरुद्ध थाने में आवेदन दिया है। मुखिया पति मनोज कुमार सिंह ने प्रशासन से घटना को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। वहीं प्रतिद्वंदी पूजा कुमारी के पति अभिमन्यु कुमार सिंह, ससुर भगवान सिंह ने आरोपों को बेबुनियाद व निराधार बताया है।