परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित नबीगंज बाजार में सोमवार की सुबह अगलगी में राजेश बांसफोर एवं मुकेश बांसफोर की झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गई थी। ग्रामीण अभी कुछ समझ पाते तब तक घर में रखे अनाज, कपड़ा, आभूषण, नकद, कागजात समेत दो लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई थी। बाद में ग्रामीणों के प्रयास से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। इस मामले में पीड़ित राजेश बांसफोर एवं मुकेश बांसफोर ने अंचलाधिकारी एवं ओपी में आवेदन देकर मुआवजा की मांग की थी। घटना की जानकारी होते ही सीओ अजय कुमार ठाकुर, राजस्व कर्मचारी तारकेश्वर पांडेय, मुखिया नंदकिशोर यादव, राजद नेता प्रदीप कुमार यादव ने घटनास्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिया तथा पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
मौके पर पीड़ित को प्लास्टिक व राशन उपलब्ध कराया गया। अंचलाधिकारी ने अंचल नाजिर को 72 घंटे के अंदर सरकारी सहायता अनुदान राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि इसके पूर्व मुखिया द्वारा पीड़ित परिवार को अपने स्तर से बर्तन, भोजन, राशन एवं एक-एक हजार रुपये नकद प्रदान किया गया है तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया है। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुमार गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, सरपंच रवींदर यादव, वार्ड संघ के पूर्व अध्यक्ष हरिकिशोर यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, वीरेंद्र यादव, प्रभु प्रसाद गुप्ता, सुनील सिंह आदि ने भी अग्नि पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद का भरोसा दिया है।