परवेज अख्तर/सिवान: लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के लकड़ी पंचायत अन्तर्गत वार्ड 3 में शुक्रवार को विद्युत प्रवाहित तार के सम्पर्क मे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बड़ी लकड़ी गांव में शुक्रवार को 42 वर्षीय परशुराम पड़ित अपने खेत से धान की रोपनी कर लौट रहे थे. अचानक पोल के बगल मे टंगा तार में बिजली प्रवाहित के सम्पर्क में आने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लकड़ी नबीगंज लाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना लकड़ी नबीगंज सीओ व ओपी थाना प्रभारी सूरज कुमार को दी गई.
दलबल के साथ एसआई राकेश कुमार व अंचलाधिकारी अजय कुमार ठाकुर घटना स्थल पर पहुंच उसका जायजा लिया. सीओ ने बताया जिला से सरकारी मुआवजा की बात हुई है।जो होगा मृतक के परिवार को दिलवाया जाएगा. परशुराम पड़ित घर पर ही साईकिल का दुकान चलाते थे. उसी के सहारे परिवार का पालन पोषण करते थे. मृतक की पत्नी कौशल्या देवी, पुत्री संध्या कुमारी, पुत्री रजांति कुमारी, पुत्र सत्येंद्र कुमार, पुत्र अंकित कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है. मुखिया नंदकिशोर राय,भादा के मुखिया प्रतिनिधि राजकिशोर सिंह,संजय कुमार मिश्र,मुकेश कुमार मिश्र,अरुण कुमार पड़ित, मृतक के दरवाजे पर पहुंच परिजनों को सांत्वना दे रहे थे. पुलिस दलबल के साथ पहुंचे एएसआई राकेश कुमार ने कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया.