लकड़ी नबीगंज: तीन दिनों से गायब बच्चा का शव पुराने घर से हुआ बरामद

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के पड़ौली पांडेय टोला गांव में तीन दिनों से गायब बच्चे का शव उसके ही पुराने घर के एक बंद कमरे से मिलने के बाद पूरे गांव व आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से कइ तरह की जानकारियां हासिल की व शव को बरामद कर पोस्टमार्टम में भेज दिया. मृतक गांव के भोलू पांडेय का पुत्र छोटू कुमार(13) था. वह 15 जून से ही घर से गायब था. परिजनों द्वारा ओपी पुलिस को सूचना देने के साथ ही छोटू की तस्वीर व उसके गुमशुदगी का मामला सोशल साइट्स पर भी डाल लोगों से मदद मांगी गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस बीच सूचना मिलते ही छोटू के बड़े भाइ रूपेश कुमार भी घर आ गए. रविवार की सुबह लोगों ने सूचना दी कि पुराने घर के एक बंद कमरे से दुर्गंध आ रहा है. साथ ही लोगों ने किसी जानवर के मरने की भी आशंका जतायी, कारण कि कमरे में बाहर से ताला लगा था. परिजन चाभी लेकर वहां पहुंचे व ताले को खोला. जैसे ही दरवाजे को खोला गया, मौजूद लोगों के पैरों तले जमीन खिसक गई. सामने रस्सी के सहारे फंदे से लटका छोटू का शव देख परिजन बदहवास हो गए. छोटू का शव जिस कमरे से बरामद किया गया, उस कमरे में बाहर से ताला बंद था.

अब सवाल उठता है कि छोटू ने अगर आत्महत्या ही की तो कमरे का ताला किसने बंद किया. ऐसे में जुटे लोग इस बात की आशंका जता रहे थे कि छोटू की हत्या प्लानिंग के तहत कर उसे आत्महत्या का रूप देने की असफल कोशिश की गई है. फिलहाल अब पूरा मामला पुलिस की अनुसंधान पर टिका हुआ है. ओपी पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कइ बात सामने आएंगे. सभी एंगल से जांच कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है.